कासगंज हिंसा: स्थिति अब सामान्य, चहल पहल शुरु
उत्तर प्रदेश के कासगंज में स्थिति अब तेजी से सामान्य हो रही है और बाजार में पहले की तरह चहल-पहल शुरु हो गई है

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में स्थिति अब तेजी से सामान्य हो रही है और बाजार में पहले की तरह चहल-पहल शुरु हो गई है।
Visuals from Kasganj, locals say the city is slowly returning back to normalcy but administration should ensure that such incidents do not take place again. #KasganjClashes pic.twitter.com/b5t01pJGxh
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2018
32 people have been sent to jail so far under charges of murder. Besides them 51 people have been detained. Situation is completely under control. There was no incident today, police forces have been stationed to keep an eye on the situation: Sanjeev Kumar, IG #KasganjClashes pic.twitter.com/ziLLGJUxSm
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
The situation is under control now. Accused have been identified and are going to be nabbed soon, one country made bomb and pistol also recovered from residence of one of the accused: Sanjeev Kumar, IG #KasganjClashes pic.twitter.com/8NnZ280vOe
— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2018
जिलाधिकारी आर पी सिंह ने आज यहां बताया कि कासगंज का माहौल तेजी से सामान्य हो रहा है और लोग अपने घरों से निकल रहे हैं। एहतियात के तौर पर शहर में अभी धारा 144 लागू है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल के साथ अधिकारी गश्त कर रहे हैं। उपद्रवियों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। लोगों से आपसी सद्भाव बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पुलिस अब तक 112 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें भारतीय दण्ड विधान की धारा के तहत 81 लोगों को जबकि शांति भंग करने के मामले में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप्प पर अफवाह न फैलायें इसलिए इंटरनेट सेवा अभी बंद है। हालात की समीक्षा के बाद रात को इंटरनेट चालू करने पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज से शिक्षण संस्थान खुल गये हैं।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि उपद्रवियों की सूची बना ली गई है। उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान पुलिस ने कुछ घरों में तलाशी ली। मौके से हथियार भी मिले हैं।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। घटना के सिलसिले में अब तक पांच मुकदमें दर्ज किए गये हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान कासंगज शहर कोतवाली क्षेत्र में दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग के बाद हुई हिंसा में एक युवक की मृत्यु हो गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। घटना के बाद आरएएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।


