जम्मू-कश्मीर : कारवां-ए-अमन बस पीओके के लिए रवाना
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर से रवाना हुई

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर से रवाना हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि साप्ताहिक बस इस साल के आखिर दिन कड़ाके की सर्दी, तापमान शून्य से नीचे -6.6 डिग्री के बावजूद श्रीनगर के बेमिना से आज सुबह रवाना हुई।
उन्होंने कहा कि बस उरी में स्थित व्यापार सुविधा केंद्र पहुंच चुकी है जहां से नियंत्रण रेखा के इस ओर भारतीय सैनिकों की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना होगी ।यहां उसमें और यात्री सवार होंगे। उन्होंने कहा कि पीओके जाने वाले यात्रियों की वास्तविक संख्या का पता दोपहर बाद चलेगा।
इसी तरह पीआेके से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में शाम में पता चलेगा। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में कश्मीर में खराब मौसम के कारण पीओके से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी देेखी जा रही है।


