करुणानिधि मेरे लिए पिता समान थे: सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया और उन्हें पिता समान बताया

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर आज शोक प्रकट किया और उन्हें पिता समान बताया।
उन्होंने कहा कि करुणानिधि ने हमेशा उनके प्रति दयालुता और सरोकार दिखाया था। करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन को लिखे एक पत्र में सोनिया ने कहा, "आपके परम पूजनीय व प्यारे पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए कालिगनार का निधन व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने मेरे प्रति बड़ी ही दयालुता और सरोकार दिखाया था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। वह मेरे लिए पिता समान थे।"
UPA Chairperson Smt. Sonia Gandhi writes to Thiru @mkstalin, President DMK, condoling the passing away of @kalaignar89. pic.twitter.com/XTu9qesJJc
— Congress (@INCIndia) August 8, 2018
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कलिगनार विश्व की राजनीति में एक शीर्ष नेता थे और उन्होंने हमारे राष्ट्र व तमिलनाडु दोनों के लिए सार्वजनिक सेवा की।
उन्होंने कहा, "अपने लंबे और शानदार जीवन के दौरान वह हमेशा समानता, सामाजिक न्याय, विकास, प्रगति, तमिलनाडु की समृद्धि और प्रत्येक नागरिक विशेष रूप से गरीब व हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए खड़े रहे।"
कांग्रेस नेता ने कहा, "करुणानिधि एक शानदार साहित्यिक व्यक्ति भी थे, जिन्होंने तमिलनाडु की समृद्ध व विशिष्ट संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया और इसे विश्वव्यापी मान्यता दिलाई।"
उन्होंने कहा, "तमिलनाडु की सरकार और राजनीति पर उनके दशकों तक रहे दबदबे ने एक शानदार और स्थायी विरासत छोड़ी है, जिसके लिए उन्हें हमेशा सम्मानित और याद किया जाएगा। मेरा मानना है कि उन्हें पूरा विश्वास था कि आप उनकी विरासत को संभालेंगे और आगे बढ़ाएंगे।"
सोनिया ने कहा, "हम कलिगनार जैसे व्यक्ति को फिर से नहीं देख पाएंगे। उनकी बुद्धिमान राजनीति और देश व लोगों के प्रति उनके समर्पण के बिना हमारा देश निर्धन हो गया है।"


