करुणानिधि वर्तमान राजनीति के शिखर पुरुषों में से एक: सोनिया
सोनिया गांधी ने द्रमुक के संरक्षक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को जन्म दिन की बधाई देते हुए आज कहा कि वह वर्तमान राजनीति के शिखर पुरुषों में से एक हैं
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्रविड मुन्नेत्र कषगम(द्रमुक) के संरक्षक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि को जन्म दिन की बधाई देते हुए आज कहा कि वह वर्तमान राजनीति के शिखर पुरुषों में से एक हैं।
गांधी ने द्रमुक अध्यक्ष को उनकी 94वीं साल गिरह पर भेजे अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वह 1969 से द्रमुक के निर्विवाद नेता रहे हैं। वर्ष 1957 के बाद से उन्होंने विधानसभा का जो भी चुनाव लड़ा उसमें जीत हासिल की। उनका 94वां जन्म दिन समारोह तीन जून को मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि करुणानिधि के लिए केंद्र की राजनीति में अपनी भूमिका निभाने के कई अवसर आए लेकिन वह हमेशा तमिलनाडु तथा वहां के लोगों के लिए समर्पित रहे। गांधी ने कांग्रेस को वर्ष 1971, 1980, 2004 तथा 2009 में मिले उनके सहयोग को भी याद किया और कहा कि लगातार 48 वर्ष तक किसी दल के शीर्ष पर रहना आसान नहीं होता है।


