शराबबंदी के पक्षधर रहे करुणानिधि : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रमुक प्रमुख मुत्तुवेल करुणानिधि के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियों को याद करते हुये आज कहा कि वह भी शराबबंदी के पक्षधर थे

चेन्नई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम् (द्रमुक) प्रमुख मुत्तुवेल करुणानिधि के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियों को याद करते हुये आज कहा कि वह भी शराबबंदी के पक्षधर थे और उनका मानना था कि गरीब, मजदूर, किसान और विद्यार्थी सभी शराब की लत में फंसते चले जा रहे हैं।
श्री कुमार ने यहां श्री करुणानिधि की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये कहा कि वह भी शराबबंदी के पक्षधर थे और उनका मानना था कि गरीब, मजदूर, किसान और विद्यार्थी सभी शराब की लत में फंसते चले जा रहे हैं, यहां तक कि महिलाएं एवं बच्चे भी इसके आदी हो गये हैं और अपने जीवन को दाव पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में शराबबंदी को प्रमुख दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लागू शराबबंदी की भावना की प्रतिध्वनि श्री करुणानिधि की घोषणा में परिलक्षित हुई जब उन्होंने कहा था, “यदि द्रमुक सत्ता में वापस आई तो लोकहित में शराबबंदी को राज्य में लागू किया जाएगा।” उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि शराबबंदी जब बिहार में लागू हो सकती है तो तमिलनाडु में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि उत्तराधिकारी होने के नाते अब यह श्री एम. के. स्टालिन का दायित्व है कि वह श्री करुणानिधि की घोषणा को उसकी तार्किक परिणति तक पहुंचायें।


