अभिनेता के तौर पर जी रहा हूं कई सारी जिंदगियां : कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन का कहना है कि अभिनेता के तौर पर लोग एक जिंदगी में कई सारी जिंदगियां जीते

मुंबई। कार्तिक आर्यन का कहना है कि अभिनेता के तौर पर लोग एक जिंदगी में कई सारी जिंदगियां जीते हैं। अपनी आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' में अपने किरदार चिंटू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कार्तिक ने उसके कैप्शन में लिखा, "एक किरदार को छोड़ते हुए उसकी दुनिया और उसके किरदार को एक नए किरदार की ओर बढ़ना पड़ता है, हालांकि यह तकलीफदेह है, लेकिन इसमें मजा भी आता है। अभिनेता बनने का फायदा, आप एक जीवन में कई सारी जिंदगियां जी लेते हैं।"
#ChintuTyagi 😎
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 15, 2019
Leaving behind one character... his world and getting into another character is painful yet a fun process. Perk of being an actor. You get to live so many lives in one life. #PatiPatniAurWoh ❤🤫 pic.twitter.com/O5j66I8ylV
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय भी हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।


