कार्ति चिदंबरम ईडी के समक्ष पेश हुए
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी की मंजूरी में कथित अनियमितता से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के समक्ष पेश हुए

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी की मंजूरी में कथित अनियमितता से जुड़े एक धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि कार्ति चिदंबरम एजेंसी के मुख्यालय पर पहुंचे।
एजेंसी ने उन्हें 16 जनवरी को सम्मन जारी किया था। पहला सम्मन 11 जनवरी के लिए जारी किया गया था, जब कार्ति चिदंबरम के वकील एजेंसी के समक्ष पेश हुए।
एजेंसी ने शनिवार को कार्ति चिदंबरम की संपत्तियों पर छापेमारी की थी। इसमें दिल्ली की एक व चेन्नई की चार संपत्तियां शामिल थी।
ईडी ने कार्ति के खिलाफ मई 2017 में एक धनशोधन का मामला दर्ज किया था।
इसके साथ ही उनका नाम सीबीआई की प्राथमिकी के साथ आईएनएक्स मीडिया और इसके निदेशकों पीटर व इंद्राणी मुखर्जी व अन्य के साथ भी है। कार्ति चिदंबरम अपने पिता के वित्त मंत्री रहने के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी आईएनएक्स मीडिया लिमिटेड को दिलाने में कथित भूमिका को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं।
कार्ति चिदंबरम पर कथित तौर पर मुंबई की आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के बदले 3.5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करने का आरोप है। उस समय आईएनएक्स का संचालन पीटर व इंद्राणी मुखर्जी करते थे।


