कार्ति चिदंबरम का स्पेन में टेनिस क्लब, ब्रिटेन में कॉटेज : ईडी
वर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने स्पेन में एक टेनिस क्लब और ब्रिटेन में कॉटेज खरीद रखा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने स्पेन में एक टेनिस क्लब और ब्रिटेन में कॉटेज खरीद रखा है।
ईडी ने बताया है कि स्पेन के बार्सिलोना में खरीदी गई जमीन और टेनिस क्लब की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। एजेंसी ने कहा कि कार्ति चिदंबरम ने भारत व विदेशों में भी 54 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीद रखी है।
ईडी का कहना है कि जिस पैसे से कथित तौर पर यह संपत्ति खरीदी गई है, वह आईएनएक्स मीडिया सौदे में रिश्वत के तौर पर मिला हुआ है। इसी आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की भूमिका की जांच चल रही है, जिसमें वह गिरफ्तारी से बचने की मांग कर रहे हैं।
ईडी कार्ति चिदंबरम के पैसों के _x009d_तौर पर सवाल पूछने के लिए पूर्व मंत्री को अपनी हिरासत में लेना चाह रही है। वे दोनों आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में आरोपी हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ करोड़ों रुपये के एयरसेल-मैक्सिस सौदे की भी जांच की जा रही है। दोनों मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी द्वारा की जा रही है।
दोनों पिता-पुत्र को अभी आरोपित किया जा रहा है, जिसमें उनकी कुछ संपत्तियां भी जोड़ी गई हैं। जांच एजेंसियों ने चिदंबरम के पॉश जोर बाग के बंगले को भी अटैच किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपये है।
पूर्व वित्तमंत्री के बेटे की चेन्नई के इंडियन ओवरसीज बैंक की नुंगमबक्कम शाखा में 9.23 करोड़ रुपये की एफडी (फिक्सड डिपॉजिट) भी है। इसके अलावा उनके पास चेन्नई के डीसीबी बैंक के साथ एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएससीपीएल) की 90 लाख रुपये की एक और एफडी है। इन दोनों एफडी को भी ईडी ने अटैच किया है।
इसी के साथ ही ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मामले के सह अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी के पति मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी द्वारा 3.09 करोड़ रुपये के एक और भुगतान मामले का भी पता लगाया है। एजेंसी को संदेह है कि लेनदेन का नियंत्रण कार्ति चिदंबरम के ही पास था।


