Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक को मिलेंगे कोविशील्ड के दो लाख डोज
कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य द्वारा दिए गए ऑर्डर के मुताबिक आज कोविशील्ड वैक्सीन के दो लाख डोज मिल जाएंगे

बेंगलुर। कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य द्वारा दिए गए ऑर्डर के मुताबिक आज कोविशील्ड वैक्सीन के दो लाख डोज मिल जाएंगे।
डॉ. के सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक राज्य को केन्द्र से कोविशल्ड के 1,01,60,060 और कोवैक्सिन के 11,66,280 सहित कुल 1,24,20,510 डोज मिल चुके हैं और राज्य ने कोविशील्ड की 9,50,000 कोविशील्ड और कौवैक्सिन के 1,44,170 डाेज खरीदे हैं।
उन्होंने कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि भारत बायोटेक जल्द ही गुजरात में अपने अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सिन का उत्पादन शुरू करेगा। बेंगलुरु, हैदराबाद और गुजरात में उत्पादन के साथ कंपनी जल्द ही प्रति वर्ष 100 करोड़ डाेज का उत्पादन करेगी।
Next Story


