हड़ताल के कारण कर्नाटक परिवहन विभाग को हुआ 58 करोड़ का नुकसान
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के चार निगमों की चार दिनों तक चली हड़ताल के कारण परिवहन विभाग को 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

बेंगलुरु। कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के चार निगमों की चार दिनों तक चली हड़ताल के कारण परिवहन विभाग को 53 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
केएसआरटीसी के कर्मचारी राज्य सरकार के अन्य विभागों के कर्मचारियों के समान ही वेतन एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग कर रहे थे। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री लक्ष्मण सवादी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को रिपोर्ट सौंपी है।
केएसआरटीसी के चार निगमों में करीब एक लाख 30 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। केएसआरटीसी के पास छह हजार से अधिक बसें हैं जिनसे एक दिन में करीब सात करोड़ रुपये की आय होती है। इसके अलावा अन्य 20 करोड़ रुपये का नुकसान कर्मचारियों की हड़ताल के कारण हुआ है।
इसके अलावा बीएमटीसी के पास पांच हजार बसें हैं जिनसे प्रतिदिन 2.10 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। अनुमान के मुताबिक बीएमटीसी को भी करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।


