कर्नाटक : चुनाव से पहले हुए 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर आईपीएस के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

बेंगलुरू। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अप्रैल या मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर तबादले के आदेश शुक्रवार की रात जारी किए गए।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, "आठ मार्च को चुनाव आयोग का पत्र मिलने के बाद यह आदेश जारी किया।"स्थानांतरित अधिकारियों में पश्चिमी खंड के पुलिस उपायुक्त एम.एन. अनुचेत को अपराध जांच शाखा (सीआईडी) का पुलिस अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे अनुचेत विशेष जांच दल (एसआईटी) के जांच अधिकारी का अतिरिक्त पद संभालेंगे।अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित हुए 18 आईपीएस अधिकारियों में तीन महिला अधिकारी जी. राधिका, रेणुका के. सुकुमार और काला कृष्णमूर्ति हैं।
अन्य स्थानांतरित अधिकारियों में बी. दयानंद, अमृत पॉल, उमेश कुमार, सौमेंदु मुखर्जी, एस. रवि, विपुल कुमार, एन. शिवप्रसाद, अमित सिंह, रवि डी. चन्नान्नावर, कुल्दीप कुमार आर. जैन, निखम प्रकाश अमृत, भीमशंकर एस. गुलेड, अनूप ए. शेट्टी और एस. गिरीश हैं।इसी सप्ताह इससे पहले प्रदेश सरकार ने 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था।


