कर्नाटक : मोबाइल इस्तेमाल से रोकने पर बेटे ने की बाप की हत्या
कर्नाटक के ककाथी गांव में आज सुबह स्मार्ट फोन का अधिक इस्तेमाल करने से रोकने पर एक बेटा ने अपने 60 वर्षीय पिता की हत्या कर दी

बेलगावी। कर्नाटक के ककाथी गांव में आज सुबह स्मार्ट फोन का अधिक इस्तेमाल करने से रोकने पर एक बेटा ने अपने 60 वर्षीय पिता की हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी बेटा का नाम रघुवीर (25) है। पुलिस के अनुसार रघुवीर जब अपने पिता की मौत से संतुष्ट नहीं हुआ, तो वह शव को काटने लगा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित पिता तीन महीना पहले की पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।
पुलिस ने बताया कि पिता के बार-बार सलाह देने से परेशान रघुवीर ने रविवार को पत्थर फेंकर पड़ोसी के घर का शीशा तोड़ दिया। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था और पुलिस ने उसे हिंसा नहीं करने का परामर्श देकर छोड़ दिया था।
पुलिस के अनुसार रघुवीर ने अपने पिता पर हमला करने से पहले अपनी मां को एक कमरा में बंद कर दिया। मां किसी तरह इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को देने में कामयाब हो गयी। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। कहा जा रहा है कि वह अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए पैसे की भी मांग कर रहा था।


