कर्नाटक के निजी अस्पताल करेंगे कोरोना मरीजों का इलाज : सुधाकर
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि अब राज्य के निजी अस्पतालों में भी कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज किया जाएगा

बेंगलुरु। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने सोमवार को कहा कि अब राज्य के निजी अस्पतालों में भी कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज किया जाएगा।
श्री सुधाकर ने निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना मरीज का इलाज करने से इन्कार करने और उनसे अधिक शुल्क लेने वालों अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की ओर से बेंगलुरु में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक के बाद श्री सुधाकर ने यह बात कही।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एमडीए और सीई की मंजूरी के बाद पीपीई किट खरीदी जा रही है। लोगों पीपीई किट की गुणवत्ता के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के अनुसार जल्द ही निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जाएगा और परीक्षण और उपचार का खर्च सरकार तय करेगी।
मंत्री ने कहा कि अयुष्मान भारत योजना कर्नाटक (एबीएआरके) के तहत कोरोना के इलाज के लिए वह जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ चर्चा करेंगे। यह स्वास्थ्य बीमा के कोविड इसके इलाज में मदद होगा और लोग निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए लोग बीमा का उपयोग कर सकेंगे।


