Begin typing your search above and press return to search.
तमिलनाडु को पानी देने में असमर्थ कर्नाटक
कर्नाटक ने कहा है कि कावेरी नदी बांधों में जल का संग्रहण न होने के कारण वह उच्चतम न्यायालय के कल के निर्देशानुरुप तमिलनाडु को पानी देने में असमर्थ है
बेंगलुरु। कर्नाटक ने कहा है कि कावेरी नदी बांधों में जल का संग्रहण न होने के कारण वह उच्चतम न्यायालय के कल के निर्देशानुरुप तमिलनाडु को पानी देने में असमर्थ है।
जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल ने आज कहा कि राज्य में अभी पेयजल के लिये दो से तीन टीएमसी पानी ही संग्रहित है और वरिष्ठ अधिवक्ता फाली एस नरीमन ने इससे शीर्ष न्यायालय को भी अवगत कराया है, लेकिन न्यायालय ने आदेश पारित कर दिया।
उन्होंने कहा कि यथोचित समय पर इसका उपयुक्त जवाब पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा,“अगर यहां जल संग्रहित हो जाये तो हम तमिलनाडु के लिये पानी छोड़ना चाहेंगे।
Next Story


