कर्नाटक : दलित परिवार के साथ भोजन करेंगे विजय रूपाणी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी केंद्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगे
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी केंद्र सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देश भर में आयोजित किये जा रहे सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में शिरकत के लिए आज कर्नाटक पहुंचे जहां वह देवगिरी में एक दलित परिवार के साथ भोजन करेंगे।
आज यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वह कर्नाटक के हावेरी में आयोजित सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में भाग लेंगे। रूपाणी का हुबली हवाई अड्डे पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
रूपाणी दोपहर का भोजन दलित परिवार के यहां ग्रहण करेंगे और दलित नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। स्थानीय गुडलप्पा कॉलेज में वे बुद्धिजीवियों, उद्योगपतियों और युवाओं के साथ संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री रूपाणी संघ परिवार के लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे।


