कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को होगा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने 12 मई को चुनाव का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने 12 मई को चुनाव का ऐलान किया है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे और 17 अप्रैल को चुनाव के लिए अधिसुचना जारी होगी ।
27 अप्रैल को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते है और 15 मई को वोटों की गिनती होगी लेकिन चुनाव की सारी प्रक्रिया 28 मई से पहले पूरी हो जाएगी ।
चुनाव आयोग ने वोटरों की सख्या बताते हुए कहा कि कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख वोटर हैं। 97 फीसदी फोटो पहचान पत्र जारी कर दिए गए है।
इस विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा, फिल्हाल कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू है।
आपको बता दे कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें है। विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में है। काग्रेस के पास 122 और बीजेपी के पास 43 सीटें है।
कर्नाटक उन आठ राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं। बीते महीने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव हुए थे।


