सिद्दारामैया बादामी सीट से लड़ेंगे चुनाव
मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज पुष्टि की कि वह बादामी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। वह चामुंडेश्वरी सीट से पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

मैसुरु। मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आज पुष्टि की कि वह बादामी सीट से भी चुनाव लडेंगे। वह चामुंडेश्वरी सीट से पहले ही पर्चा दाखिल कर चुके हैं।
सिद्दारामैया ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि उत्तर कर्नाटक के लोगों के दबाव के कारण उन्होंने बादामी सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इस सीट के लिए वह 24 अप्रैल काे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
चामुंडेश्वरी सीट से हारने के डर के कारण बादामी सीट से भी चुनाव लड़ने के मुख्यमंत्री के फैसले की जनता दल (सेक्युलर) नेताओं की आलोचना के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह जद एस के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी पर लागू होता है क्योंकि वह भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने भी लोकसभा का चुनाव दो सीटों से लड़ा था।
उन्होंने कहा कि बादामी सीट से चुनाव लड़ने के कारण चामुंडेश्वरी सीट पर उनकी जीत पर प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
वहां के लोगों यह पहले तय कर लिया है कि उन्हें किसे चुनना है। कुमारस्वामी इस निवार्चन क्षेत्र में चाहे जितने दिन चुनाव प्रचार कर लें।
यह पहली बार है जब सिद्दारामैया अपने कुरबा समुदाय के पार्टी नेताओं और समर्थकों की मांग पर दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।


