कर्नाटक चुनाव का मुकाबला पीएम मोदी से नहीं येदियुरप्पा से है: सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा से है।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा से है।
सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कांग्रेस पार्टी के पांच वर्षों के कार्यकाल पर येदियुरप्पा के साथ खुली बहस की मांग की और मोदी को बहस के समय उपस्थित रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जिस उत्तेजना के साथ मोदी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं वह केवल गर्म हवा है उसमें कोई तत्व नहीं है। उन्होंने कहा, “मेरा मुकाबला उनसे नहीं येद्दियुरप्पा से है।” मोदी अपने “बिना मुद्दों के आडंबरपूर्ण भाषण” से राज्य के पांच करोड़ मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं।
सिद्धारमैया ने कहा कि येदियुरप्पा पांच कारण बतायें कि लोग उन्हें अपना वोट क्यों दें और वह एेसे पांच कारण बतायेंगे कि राज्य के मतदाताओं को अपना मत उन्हें क्यों नहीं देना चाहिए।
कर्नाटक की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है। उन्हें विश्वास है कि लोग एक बार फिर से भारी बहुमत से कांग्रेस को सत्तासीन करेगी।


