कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बजट पेश किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनावी वर्ष के दृष्टिगत विभिन्न नयी योजनाओं की घोषणा करते हुए आज राज्य का 14वां बजट पेश किया।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनावी वर्ष के दृष्टिगत विभिन्न नयी योजनाओं की घोषणा करते हुए आज राज्य का 14वां बजट पेश किया। सिद्धारामैया के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
कर्नाटक के बजट की सबसे प्रमुख विशेषता यह रही कि देशी शराब पर आठ प्रतिशत अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाये जाने के अलावा अन्य विषयों को छुआ नहीं गया।
वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 127 करोड़ के राजस्व अधिशेष के साथ 2.49 प्रतिशत सकल राज्य घरेलू उत्पाद(जीएसडीपी) की दर से 35, 127 करोड़ के राजकोषीय घाटे का अनुमान जताया गया है।
सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक राजकोषीय दायित्व अधिनियम के तहत 2.5 प्रतिशत की सीमित दर के हिसाब से राज्य की कुल 2,86,127 करोड़ की देनदारी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2016-17 के 7.5 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 8.5 प्रतिशत रहा। इसके अलावा कृषि के साथ ही उद्योग के क्षेत्र में 4.9 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र में 10.4 प्रतिशत जीडीपी में वृद्धि अनुमानित है।
सिद्धारमैया ने मौजूदा वित्त वर्ष से राज्य में सभी छात्रों को निशुल्क बस पास दिये जाने की घोषणा की। इससे करीब 11 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।


