Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक : भाजपा सांसद खुबा हुए कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक के बीदर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भगवंत खुबा ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और होम-क्वारंटाइन में हैं

बेंगलुरु। कर्नाटक के बीदर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भगवंत खुबा ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और होम-क्वारंटाइन में हैं। खुबा ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे इधर कुछ दिनों से बुखार रहता है। जांच के लिए मेरा स्वैब सैम्पल मंगलवार को ले जाया गया। आज रिपोर्ट आई है जो पॉजिटिव है। मुझमें कोरोना के मामूली लक्षण हैं, इसलिए मैं होम-क्वारंटाइन में हूं।"
सांसद के ड्राइवर का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।
Next Story


