Begin typing your search above and press return to search.
कर्नाटक: ‘रेनसमवेयर’ वायरस का बीएसएनएल आॅफिस में हमला
कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु में भारत संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑफिस में ‘वान्नाक्राई रेनसेयमवेयर’ का हमला हुआ है
चिक्कमंगलुर। कर्नाटक के चिक्कमंगलुरु में भारत संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑफिस में ‘वान्नाक्राई रेनसेयमवेयर’ का हमला हुआ है और इसने फाइल खाेलने के लिए पहले 300 अमेरिकी डॉलर मांगे जो बाद में बढ़ाकर 600 अमेरिकी डॉलर कर दिए गए।
बीएसएनएल अधिकारी के एल शिवान्ना के इस वायरस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं और विशेषज्ञों की मदद से सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम किया जा रहा है। वायरस हमले से लगभग 10 कम्यूटर प्रभावित हुए हैं और लोगों को अज्ञात पतों से आने वाले इमेल को इस्तेमाल न करने की सलाह दी गयी है।
वायरस हमले के बाद जिले में एटीएम सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुयी है। उन्होंने बताया कि वायरस की वजह से कोप्पाल,कडागु और शिवमोग्गा जिले के बीएसएनएल कार्यालयों में सेवाएं बाधित हुयी हैं।
Next Story


