कर्नाटक : वाल्मिकी समुदाय के आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विधायकों का विस के सामने
कर्नाटक में वाल्मिकी समुदाय से जुड़े विधायकों ने अपने समाज के लिये आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग नहीं माने जाने पर इस्तीफे

बेंगलुरु। कर्नाटक में वाल्मिकी समुदाय से जुड़े विधायकों ने अपने समाज के लिये आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग नहीं माने जाने पर इस्तीफे की चेतावनी देते हुए आज विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
कर्नाटक विधानसभा में सभी दलों से जुड़े वाल्मिकी समुदाय के सदस्यों ने राज्य सरकार से उनके समाज के लिए आरक्षण में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पुरी नहीं मानी गयी तो वह इस्तीफा दें देंगे।
पिछले 15 दिनों से बेल्लारी से पदयात्रा पर आये परासान्नंदा स्वामी जी की अगुवाई में हजारों प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा की ओर मार्च निकाला जिसके वजह से शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति बन गई।
कांग्रेस के विधायक नागेद्र, भारतीय जनता पार्टी के बी श्रीरामुलु, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता वी एस उगरप्पा और अन्य कार्यकर्ताओं ने वाल्मिकी आरक्षण तीन से सात प्रतिशत बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार वाल्मिकी समुदाय के हित में आरक्षण में वृद्धि की अनुशंसा केन्द्र सरकार के पास भेजे।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी नेता और मंत्री सतीश जरकिहोली जोकि वाल्मिकी समुदाय के नेता है ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया।


