कर्मा जयंती सप्ताह समारोह 4 से
शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा मां कर्मा की 1002वीं जयंती का दस दिवसीय आयोजन 4 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया गया है

रायपुर। शहर जिला साहू संघ, रायपुर द्वारा मां कर्मा की 1002वीं जयंती का दस दिवसीय आयोजन 4 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर जिला साहू संघ के तत्वावधान में 4 से 13 मार्च तक दस दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत माँ कर्मा महायज्ञ, भागवत ज्ञान यज्ञ एवं सामाजिक विभूतियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।
4 मार्च को दोपहर 2 बजे भामाशाह साहू छात्रावास से भगताचार्य यामिनी साहू एवं यज्ञाचार्य पं. घनश्याम साहू का स्वागत करते हुए कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो मां कर्माधाम, कृष्णा नगर में आयोजित कार्यक्रम स्थल तक जाएगी। यहां 4 बजे से भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ होगा।
दूसरे दिन से सुबह योग ध्यान, मां कर्मा महायज्ञ एवं दोपहर 2 बजे से भागवत ज्ञान यज्ञ 12 मार्च तक चलेगा। इसके लिए प्रतिदिन विभिन्न परिक्षेत्र एवं पदाधिकारियों को एक-एक दिन की जिम्मेदारी तय की गई जिसके अनुसार 1. रामनगर एवं खमतराई-चूनाभट्ठी परिक्षेत्र 5 मार्च,, दलदल सिवनी एवं राजातालाब परिक्षेत्र 6 मार्च, टिकरापारा एवं पुरानी बस्ती परिक्षेत्र 7 मार्च, मां भुवनेश्वरी एवं गुढ़ियारी परिक्षेत्र 8 मार्च, मां कर्मा परिक्षेत्र एवं चंगोराभाठा परिक्षेत्र 9 मार्च, महिला प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ, 10 मार्च, शहर जिला साहू संघ के पदाधिकारियों को 11 मार्च, युवा प्रकोष्ठ (शहर जिला साहू संघ) 12 मार्च एवं 13 मार्च शोभायात्रा पर संयुक्त रूप से सभी की भागीदारी तय की गई है। कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा शहर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।


