करिश्मा तन्ना बनी 'नागिन'
निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को अपने नए सीरियल 'नागिन 3' में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के किरदार का खुलासा किया
मुंबई। निर्माता एकता कपूर ने सोमवार को अपने नए सीरियल 'नागिन 3' में अभिनेत्री करिश्मा तन्ना के किरदार का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सीरियल में करिश्मा 'नागिन' का किरदार निभा रही हैं। एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शो में अभिनेत्री का स्वागत किया।
एकता ने सोमवार को ट्वीट किया, "यह रही पहली नागिन। करिश्मा तन्ना, 'नागिन 3' में स्वागत। जल्द आ रहा है कलर्स पर।"
Here comes the first NAAGIN ! @karishmaktanna welcome to NAAGIN 3! Coming soon on @colorstv @rajcheerfull pic.twitter.com/wAQcbyMw48
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) April 9, 2018
उन्होंने करिश्मा के किरदार का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कहा जा रहा है कि 'नागिन 3' में तीन नागिनें होंगी। दो अन्य नागिनों का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
सीरियल के पहले और दूसरे संस्करण में नागिन का किरदार मौनी राय ने निभाया था।


