अपने बयान से पलटे बीजेपी सांसद हुकुम सिंह
कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने कैराना में हिंदूओं के पलायन की वजह कानून व्यवस्था को बताया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान जारी हैं। इस बीच कैराना से हिंदुओं के पलायन पर बोलने वाले बीजेपी सांसद हुकुम सिमह के सुर बदले-बदले दिखे। उन्होंने कैराना मुद्दा से अपना पल्ला झाड़ते हुए उत्तर प्रदेश में कैराना में हिंदूओं के पलायन की वजह कानून व्यवस्था को बताया है।
कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने कहा कि उन्होंने कैराना से हिन्दुओं के पलायन की बात कभी नहीं कही। इसकी बजाय उन्होंने हमेशा सुरक्षा के कारण लोगों के पलायन की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सिर्फ कैराना ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र था है जहाँ कभी भी हिन्दू-मुस्लिम दंगे नहीं हुए।
कुछ महीने पहले ही तीन सौ हिंदुओं के नाम की सूची लिए हुकुम सिंह ने दावा किया था कि मुसलमानों की वजह से कैराना से हिंदुओं के परिवारों ने पलायन किया है। हालांकि अब हुकुम सिंह का कहना है कि कैराना से पलायन इसलिए हुआ क्योंकि यहां अपराधी व्यापारियों को मार रहे थे और इन अपराधियों का संबंध किसी विशेष समुदाय से नही था।
पलायन के मुद्दे को लेकर कैराना पर खूब राजनीति हुई। यहा तक की इसकी गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी थी, लेकिन चुनावी बेला में अब यहां की राजनीति दो सियासी घरानों के बीच फंसी हुई है। भाजपा ने कैराना विधानसभा सीट से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को टिकट दिया है।


