Top
Begin typing your search above and press return to search.

खिलौना व खेल पर आधारित करकमलम् श्रृंखला-2 का यूपीआईडी में शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में करकमलम् श्रृंखला-2 का शुभारम्भ हुआ। करकमलम् श्रृंखला-2 का उदे्श्य छात्र-छात्राओं को ट्वायेज एण्ड गेम्स में डिजाइन कराते हुए इंडस्ट्री के साथ जोड़ना है

खिलौना व खेल पर आधारित करकमलम् श्रृंखला-2 का यूपीआईडी में शुभारम्भ
X

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में करकमलम् श्रृंखला-2 का शुभारम्भ हुआ। करकमलम् श्रृंखला-2 का उदे्श्य छात्र-छात्राओं को ट्वायेज एण्ड गेम्स में डिजाइन कराते हुए इंडस्ट्री के साथ जोड़ना है, जिससे देश में ऐसे खिलौने बनाए जाऐ जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास में उपयोगी हो, साथ ही पेटेंट, डिजाइन, कॉपीराइट या ट्रेडमार्क से संरक्षित हो।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द टायज एसोसिएसन आफ इंडिया की गवर्निंग बाडी के सदस्य एन.के. गुप्ता जो फनजू ट्वायेज (इंडिया) के फाउडर एण्ड सीइओ भी हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में फाउडर एण्ड सीइओ इनोव इंटेलेक्ट एलएलपी की डॉ. पूजा कुमार रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

toy.jpg

इस अवसर पर संस्थान के बी.डेस. तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने स्वयं विकसित किये खिलौने और गेम्स प्रस्तुत किए, जिसमंय योगेन्द्र ने लर्निंग एक्सप्रेस, अकांक्षा ने इंटिरेक्टिव एंड ट्रांसफार्मेटिव साफ्ट टाय, इशिता ने मैप पजल, उत्कर्ष ने माउन्टेन कलाइंवर, आर्यन ने टर्टल आइसलैड गेम्स प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशिष्ट डॉ. पूजा कुमार ने इन्टेलैक्चुअल प्रापर्टी राइट के महत्व से छात्रो को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि गेम और ट्वायेज डिजाइन में कापीराइट, ट्रेडमार्क एवं पेटेन्ट कैसे काम करता है। एसोसिएट प्रो. डॉ. कुमार सम्भव सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, संचालन अनामिका चतुर्वेदी ने किया।

  • Welcome !
    • Sign Out
Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it