कैराना उपचुनाव: लोकदल प्रत्याशी ने रालोद के पक्ष में नाम वापस लेना का एेलान किया
लोकदल के उम्मीदवार कुंवर हसन ने रालोद शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी उम्मीदवार तबस्सुम बेगम के पक्ष में कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से अपना नाम वापस लेने का एेलान किया है।

शामली। लोकदल के उम्मीदवार कुंवर हसन ने आज राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) शामिल होने की घोषणा करते हुए पार्टी उम्मीदवार तबस्सुम बेगम के पक्ष में कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव से अपना नाम वापस लेने का एेलान किया है।
कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिये मतदान 28 मई को होना है तथा मतगणना 31 मई को होगी।
गौरतलब है कि कुंवर रालोद प्रत्याशी तबस्सुम के निटक रिश्तेदार हैं। उनके उम्मीवार बने रहने से विपक्ष के वोटों में बटवारा हो सकता था।
रालोद महासचिव जयन्त चौधरी की मौजूदगी में आज यह घाेषणा हुई। कुंवर ने वर्ष 2014 में हुये चुनाव में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें इस सीट से 1,60,414 वाेट मिले थे।
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी हुकुम सिंह को 5,15,909 वोट मिले थे। सिंह ने समाजवादी पार्टी(सपा) को हराया था। सपा प्रत्याशी को 3,29,081 वोट मिले थे।
रालोद प्रत्याशी पूर्व सांसद तबस्सुम ने इस सीट पर वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां चुनाव प्रचार किया।


