कपिल मिश्रा भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, सीबीआई, लोकायुक्त को देंगे सबूत और केजरीवाल को भेजेंगे नोटिस
आम आदमी पार्टी विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए और कहा कि वे दवाई और सीएनजी मामले के सबूत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को देंगे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक व पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए और कहा कि वे दवाई और सीएनजी मामले के सबूत भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को देंगे वहीं आधा दर्जन से अधिक मामलों के सबूत लोकायुक्त को भी दिए जाएंगे।
कपिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कानूनी नोटिस भेजूंगा व फर्जी कंपनियों का नेटवर्क विधायकों से कैसे जुड़ता है यह बताऊंगा।
श्री मिश्रा ने कहा कि शांति भूषण का 60 लाख का फंड भी कैसे चुनाव आयोग से छुपाया गया इसका खुलासा करूंगा।
उन्होंने दावा किया कि सीबीआई और एसीबी में केजरीवाल सरकार के खिलाफ 18 भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज हैंऔर देश में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है जिसके खिलाफ इतने मामले हों।
उन्होंने बताया कि सत्येंद्र जैन की कंपनी मान चुकी है कि हवाला का पैसा है, मुकेश कुमार के विधायक शिवचरण और नरेश यादव के साथ संबंध है लेकिन केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं। राघव चड्ढा का इस्तीफा इसलिए हुआ क्योंकि गड़बड़ी हुई है और दीपक बाजपेयी कोषाध्यक्ष हैं जो अरविंद केजरीवाल के कहने के कहीं भी साइन कर देंगे।
आप विधायक ने कहा कि हर विधानसभा हर वार्ड हर विधायक के घर जाकर हम सबूत पेश करेंगे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के पांच प्रवक्ता नील, राहुल शर्मा, जगदीप राणा, विजय पांडे भी जनता को बताएंगे।
उन्होंने सवाल किया किलोगों ने नौकरी छोड़कर काम किया था, शीला दीक्षित और कपिल सिब्बल पर केजरीवाल चुप हैं। उन्होंने फर्जी कंपनियों के कई दस्तावेज दिखाते हुएदावा किया कि हमने 200 से 300 कंपनियों को खंगाला है जिसमें कुछ कंपनियों में विदेशी निदेशक भी हैं, कई कंपनियां कोई व्यापार नहीं करती सिर्फ हवाला का पैसा इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसे छिपाया गया। वहीं उनके सहयोगी नील ने कहा कि आयकर विभाग बैंक से जानकारी लेते हैं तो उन्हें डोनर्स के पीछे जाने की जरूरत नही है।


