कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और सत्येंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी
दिल्ली मंत्रिमंडल से हटाये गये कपिल मिश्रा ने आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की
नयी दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल से हटाये गये कपिल मिश्रा ने आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज की।
मिश्रा ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सीबीआई में तीन शिकायतें दर्ज करायी हैं। उन्होंने जैन द्वारा मुख्यमंत्री को दो करोड़ रुपए की राशि नकद दिये जाने के बारे में, केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए हुई ‘जमीन डील’ तथा आप के कुछ नेताओं के विदेश दौरों को लेकर ये शिकायतें दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि आप के पांच नेताओं- जैन, आशिष खेतान, राघव चड्ढा , संजय सिंह और दुर्गेश पाठक ने अवैध पैसे खर्च किये हैं।
मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप के इन नेताओं ने यदि अपनी विदेश यात्राओं की बारे में जानकारी आज सार्वजनिक की तो वह कल से अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने दावा किया कि जैन ने मुख्यमंत्री को उनके सामने दो करोड़ रुपए नकद दिये थे। उनका यह भी आरोप है कि जैन ने केजरीवाल के साढ़ू के लिए दिल्ली के छतरपुर इलाके में पचास करोड़ रुपए की जमीन की डील करायी थी।
इसके अलावा उन्होंने जैन पर लोक निर्माण विभाग के दस करोड़ रुपए के जाली बिल सही कराने का अारोप भी लगाया है। मिश्रा ने कल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालय में जाकर टैंकर घोटाले के बारे में कुछ दस्तावेज सौंपे थे।


