कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- शुगर का इलाज दिल्ली में नहीं हो सकता?
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इलाज के लिए बेंगलुरु जाने पर सवाल खड़ा किया

नयी दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इलाज के लिए बेंगलुरु जाने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि यदि शुगर का इलाज राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं हो सकता है तो स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इस्तीफा दे देना चाहिए।
मिश्रा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमें केजरीवाल के इलाज के लिए बेंगलुरु जाने पर जमकर खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि नौ दिन के धरने के बाद केजरीवाल दस दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री इसको कैसे वाजिब ठहरायेंगे और यह कैसे कहा जा सकता है कि वह दिल्ली के लिए गंभीर है। उपराज्यपाल ने अधिकारियों के साथ एक बैठक करने के लिए निर्देश दिया है किंतु धरना समाप्त करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक किए बिना ही वह जा रहे हैं।
9 दिन के धरने के बाद 10 दिन की छुट्टी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 20, 2018
I feel anger as this man Kejriwal has literally cheated the city
(Sorry for the tone in this video but this is what every Dilli wala is feeling today)
- use earphones, sensitive content pic.twitter.com/16mxQctR40
दिल्ली के लोगों के साथ हमेशा धोखा करने का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने लिखा“ यदि शुगर का इलाज राज्य सरकार के अस्पतालों में नहीं हो सकता है तो स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि धरने पर रहने की वजह से केजरीवाल का शुगर लेबल बहुत बढ़ गया है और वह गुरुवार को इलाज के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले भी बेंगलुरु जाकर प्राकृतिक चिकित्सा से अपनी बीमारी का इलाज करा चुके हैं।

केजरीवाल के बुधवार को धरना समाप्त करने के बाद कल पूरे दिन आराम करने के बाद रात को एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने की भी मिश्रा ने आलोचना की है। उन्होंने कहा “ दिन भर बीमार रात भर इफ्तार मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति आप को बीमार बहुत बीमार कर सकती है।”


