कपिल मिश्रा ने दर्ज करवाया बयान, आप पर लगाया हमला करवाने का आरोप
आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने आज 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद कहा कि मैंने अपना बयान दर्ज कराया है

नई दिल्ली, 11 मई (देशबन्धु)। दिल्ली के पूर्व जल मंत्री व आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने आज 400 करोड़ रुपये के कथित टैंकर घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद कहा कि मैंने अपना बयान दर्ज कराया है और मुझे सोमवार को फिर से एसीबी कार्यालय जाना है और आरोपों के समर्थन में सबूत सौंप दिए हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो करीबी व्यक्तियों ने टैंकर घोटाले की जांच प्रभावित करने की कोशिश की थी।
करीबन डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज करवाने के बाद जब कपिल आए तो दावा किया कि वे 14 मई को बड़ा खुलासा करेंगे। हालांकि भारी गर्मी में भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा की हालत शाम तक बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया।
इससे पहले उन्होने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दो सालों के दौरान आप के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक द्वारा की गई विदेश यात्राओं का ब्योरा नहीं देते, तब तक भूख हड़ताल जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप हैं और यह चुप्पी बहुत कुछ कह रही है।
कपिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन पर हमले करवाया जितनी तेजी से प्रेस वार्ता कर संजय सिंह ने उसे भाजपा कार्यकर्ता कहा, यह हास्यापद है जबकि जांच में पता चला कि वह भाजपा कार्यकर्ता नहीं बल्कि (दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री) सत्येंद्र जैन के मोहल्ला क्लिनिक का समन्वयक और आप कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि सब कुछ सुनियोजित था।
कपिल मिश्रा ने कहा है कि हमलावर अंकित भारद्वाज सत्येंद्र जैन का करीबी है वहीं अंकित को आज चार दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बता दें कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उनका दावा है कि वह इस पूरी घटना के गवाह हैं। वहीं कपिल मिश्रा का यह भी आरोप है कि कथित टैंकर घोटाले के संबंध में अरविंद केजरीवाल ने जांच में देरी कराई और मामले से जुड़े दस्तावेज वह एंटी-करप्शन ब्यूरो को देंगे। कपिल मिश्रा के अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।


