Begin typing your search above and press return to search.
19वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान में सम्मानित किये गये कपिल
मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व हास्य दिवस के मौके पर आयोजित 19 वें अन्तर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मान से हास्य अभिनेता कपिल शर्मा को सम्मानित किया गया

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व हास्य दिवस के मौके पर आयोजित 19 वें अन्तर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मान से हास्य अभिनेता कपिल शर्मा को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष रजनीकांत उपाधि से हास्य कवि मुन्ना बेट्री को सम्मानित किया।
आयोजन समिति के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि कल देर रात तक चले विश्व हास्य दिवस सम्मेलन में बढ़ी संख्या में हास्य कलाकार मौजूद थे। विधायक रामलाल मालवीय के मुख्य अतिथि में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत गधे को गुलाब जामुन खिलाकर की गई।
वर्षभर जनचर्चा का केन्द्र बिंदू रहे जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं पत्रकारों को खसकाश्री, उजबक श्री, बजरबट्टू जैसी उपाधियों से नवाजा गया। इन पर ठहाका अदालत में रोचक मुकदमे भी चलाये गए।
Next Story


