कंसारी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
नगर कंसारी समाज व मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को भगवान श्री सत्यनारायण जी स्वामी का 68वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.....

नवापारा-राजिम। नगर कंसारी समाज व मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को भगवान श्री सत्यनारायण जी स्वामी का 68वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भगवान श्री सत्यनारायण मंदिर से निकलकर प्रमुख मार्ग गंज रोड, देना बैंक, सब्जी मंडी, चांदी चौक, सदर रोड, कुम्हार हटरी, सुभाष चौक, न्यू बस स्टैण्ड, काली मंदिर, कृषि उपज मंडी होते हुए वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के आगे-आगे पत्थलगांव से पहुंची नर्तकों की टीम व समाज की भजन मंडलियां धार्मिक भजन-कीर्तन करते चल रही थी। श्री सत्यनारायण भगवान को सुसज्जित रथ में सवार कर झांकी निकाली गई, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।
शोभायात्रा के दौरान शहरवासी जगह-जगह चौक-चौराहे और अपने घर-दुकान के सामने भगवान की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नगर के कई संगठनों ने पेयजल व ठंडे पेय से जुलूस में शामिल भक्तों, समाज के लोगों का स्वागत-सत्कार किया।
भगवान सत्यनारायण के 68वें वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रात: 4.30 बजे पंचामृत स्नान मंदिर के पुजारी पं. भागवत प्रसाद मिश्रा द्वारा कराया गया। भगवान का विशेष श्रृंगार कर मंगला आरती व पूजा-अर्चना की गई। सुबह 9 से 11 बजे शोभायात्रा निकाली गई। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। भगवान को भोग लगाया गया। शाम 6 बजे श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ। गोधुली बेला में कथा-पूजा संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में उडिया संस्कृति पर आधारित संकीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्वजातीय बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सामाजिक एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों के अलावा ओडिशा और झारखंड से भी स्वजातीय बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी, कंसारी समाज, सत्यदेव युवा मित्र मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।


