कानपुर_ट्रेन की चपेट में तीन की मौत
कानपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों कि ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन मृतक लोगों में से दो की शिनाख्त हो गयी है और एक को अज्ञात में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आज बताया कि चकेरी क्षेत्र निवासी आदित्यनारायण (70) आज सरसौल क्रासिंग से पैदल घर के लिए जा रहे थे कि तभी ट्रेन की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वह सेना मे सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
सचेंडी क्षेत्र के विनौर गांव निवासी सूरज कुरील (23) शुक्रवार को सचेंडी में रावण दहन देखने गये थे। देर रात वापस आते समय गेट नंबर 85 ग्राम टूल के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गयी।
आज सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। एक अन्य घटना आज सुबह गोविन्द नगर थाना अंतर्गत गुजैनी एम ब्लाक कच्ची बस्ती के पीछे हुयी जहां झांसी रेलवे लाइन में एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट मे आ जाने से कट कर मौत हो गयी।


