कानपुर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया

कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इलाके में चेकिंग के दौरान देर रात करीब सवा 12 बजे पुलिस ने अर्रा मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को घेर लिया । खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे । इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह उर्फ बिटान नामक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक समर यादव ने बताया कि पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा, कुछ कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके खिलाफ हत्या, लूट आदि के करीब 17 मामले दर्ज हैं । पुलिस का काफी समय से इसकी तलाश थी। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।


