Begin typing your search above and press return to search.
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल बढ़ा
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए बढ़ा दिया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राम नाईक ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। यह जानकारी आज यहां राज्यपाल के प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर ने दी।
प्रो जेवी वैशम्पायन का कार्यकाल 19 नवम्बर को समाप्त हो रहा था। वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना के दृष्टिगत वर्तमान कुलपति का कार्यकाल तीन माह की अवधि, नियमित कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेश, जो भी पहले हो, तक बढ़ाया गया है।
Next Story


