Top
Begin typing your search above and press return to search.

कानपुर एक बार फिर पॉलीथिन मुक्त जिला बनने की डगर पर

प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में धड़ल्ले से हो रही पॉलीथीन की बिक्री पर रोक लगाने के लिये कानपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कमर कसी है

कानपुर एक बार फिर पॉलीथिन मुक्त जिला बनने की डगर पर
X

कानपुर। प्रतिबंध के बावजूद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में धड़ल्ले से हो रही पॉलीथीन की बिक्री पर रोक लगाने के लिये कानपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर कमर कसी है।

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने नगर निगम समेत सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को आज शहर में पॉलीथीन के उपयोग पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिये हैं वहीं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सरकार ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन अफसरों की हीलाहवाली और भ्रष्टाचार के चलते यह रोक ज्यादा समय तक नहीं चल सकी और कुछ ही महीने बाद धड़ल्ले से मार्केट में पॉलीथिन का इस्तेमाल होने लगा था।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज से किसी भी दशा में कहीं पर भी पॉलीथिन का प्रयोग होता ना दिखे इसके लिए मंगलवार से सभी बाजार में प्रतिबंधित पॉलीथिन के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित 32 टीमें छापेमारी की कार्यवाही करेंगी। सभी व्यवसायी,फुटकर,थोक दुकानदार प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें अन्यथा की स्थिति में चालान करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

उन्होने कहा कि बड़े उद्यमी जो भी पॉलिथीन निर्माता हो वह अपनी स्वच्छा से अपने पॉलीथिन के स्टाक जो भी हो उसको सोमवार तक नगर निगम को सूचित कर नष्ट कराने के लिए देदे अन्यथा छापेमारी के दौरान यदि प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद होगी तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

श्री पंत ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कपड़े के झोलो का प्रयोग करें पर्यावरण संतुलन में अपनी सक्रिय भूमिका दिखाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करे।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि जिले को स्वच्छ बनाने की भी जिम्मेदारी सभी की है। सबको अपनी स्वच्छा से प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं थर्माकोल के बर्तन तथा प्लास्टिक के गिलास ,चम्मच, कटोरी आदि अन्य जो भी प्लास्टिक के प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा,सिटी मजिस्ट्रेट उपयुक्त जीएसटी ,जीएम डीआईसी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्र,सुनील गुप्ता,ब्रजेश अवस्थी,उपाध्यक्ष रोशन गुप्ता,कानपुर प्लास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इखलाख मिर्ज़ा,सत्यम मिश्रा, सुरेश केसरवानी,चित्रांशु शुक्ल,प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के हरीश इसरानी,अजय अरोड़ा, योगेश पुरवार ,अनूप तिवारी आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it