कानपुर: दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच की मौत नौ घायल
उत्तर प्रदेश में कानपुर के सजेती क्षेत्र में आज दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के सजेती क्षेत्र में आज दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमीरपुर जिले की सीमा से लगे दुर्गापुर मोड़ के पास यह हादसा उस समय हुआ जब कानपुर की अोर आ रहा एक ट्रक ठेला सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर आ गया। इस बीच तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी। आमने सामने हुयी इस भिड़ंत की चपेट में एक मोटरसाइकिल सवार भी आ गया।
#Visuals: 5 killed, 4 critically injured in a collision between two trucks in Kanpur's Sajeti pic.twitter.com/oIGL2MOgVW
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2017
उन्होने बताया कि हादसे में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने ट्रक चालक संजीव (23) के अलावा भोला (23), सुरेन्द्र गुप्ता (38), बाबूराम (38) तथा एक अज्ञात को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। पांच लोगों का इलाज यहां चल रहा है।


