जौनपुर में घर से लापता किशोरिया अयोध्या में हुई बरामद
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरपतहां क्षेत्र में परिजन ही नहीं पुलिस भी उस समय असमंजस में पड़ गई जब चार दिन पहले घर से भागी दलित दो किशोरियां आपस में विवाह करने पर अड़ गईं

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरपतहां क्षेत्र में परिजन ही नहीं पुलिस भी उस समय असमंजस में पड़ गई जब चार दिन पहले घर से भागी दलित दो किशोरियां आपस में विवाह करने पर अड़ गईं। घर से भागी दोनों किशोरियों को अयोध्या से बरामद किया गया था।
पुलिस सूत्रों ने आज यहा बताया कि सरपतहा क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को अपने एक रिश्तेदारी की किशोरी से कथित तौर पर प्रेम हो गया। प्रेम परवान चढ़ता गया।
दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। चार दिन पहले दोनों मौका पाते ही एक साथ घर से भाग गईं। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने कहा कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों के फोन सर्विलांस पर डाल दिया। दोनों की लोकेशन अयोध्या में मिलने पर महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची। वहां से दोनों को पकड़कर सोमवार को थाने लाई।
सूत्रों ने बताया कि दोनों किशोरियों में से एक ने पुरुष वेशभूषा बना रखी थी जबकि दूसरी परंपरागत ढंग से लड़कियों के परिधान में थी।
थाने पर दोनों आपस में विवाह करने पर अड़ गईं। पुलिस ने उनके नाबालिग होने का हवाला देते हुए लाख समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों जिद पर ही अड़ीं रहीं। सभी प्रयास फेल होने पर पुलिस ने दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश कर बयान दर्ज कराया।


