कन्हर नदी सूखी, जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई
सहरदी क्षेत्रों की जीवनदायी मानी जाने वाली कन्हर नदी के पूर्णत: सूख जाने से नगर पंचायत की जल प्रदाय व्यवस्था चरमरा गई है....

रामानुजगंज। सहरदी क्षेत्रों की जीवनदायी मानी जाने वाली कन्हर नदी के पूर्णत: सूख जाने से नगर पंचायत की जल प्रदाय व्यवस्था चरमरा गई है। रामानुजगंज नगर पंचायत की नियमित जल प्रदाय व्यवस्था कन्हर नदी पर ही पूर्णत: निर्भर है। कन्हर पूर्णत: सूख जाने के पश्चात नगर पंचायत द्वारा कन्हर में पोकलेन मशीन से गड्डा करवा तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि नगर पंचायत की नियमित जल प्रदाय व्यवस्था बाधित न हो। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सीएमओ अच्छेलाल साहू सहित पूरा नगर पंचायत का अमला लगातार तीन दिनों से पानी की व्यवस्था में लगा है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत द्वारा सामान्य दिनों में नगर में 10 लाख लीटर के करीब पानी की नियमित आपूर्ति की जानी है, परंतु विगत एक पखवाड़े से 5 लाख लीटर के करीब ही पानी की आपूर्ति करना संभव हो रहा था। कन्हर के सूख जाने व कन्हर के लगातार घटते जल स्त्रोत के चलते कन्हर नदी के बीचो-बीच बने जेकवेल जो करीब 10 फीट गहरा है उससे पानी ट्रीटमेंट प्लांट तक भेजा जा रहा था, जिससे चिंतित नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सीएमओ अच्छेलाल साहू द्वारा कन्हर नदी में पोकलेन मशीन से तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है, ताकि इंटकवेल से ट्रीटमेंट प्लांट तक पर्याप्त पानी पहुंच सके।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि कन्हर नदी सूखने के चलते नियमित जल आपूर्ति मेें परेशानी हो रही है, लेकिन पोकलेन मशीन से तालाब निर्माण कर इसे दूर कर लिया जायेगा। किसी भी स्थिति में नियमित जल प्रदाय व्यवस्था बाधित नहीं होने दिया जायेगा, जिन वार्डों में पानी की सप्लाई कम होगी, वहां कल से टैंकर भेजा जायेगा।


