Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान पुलिस: कन्हैयालाल की हत्या का आतंकी कन्केशन

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर राज्य पुलिस प्रमुख का कहना है कि हत्यारों में से एक के पाकिस्तान से तार जुड़े हैं.

राजस्थान पुलिस: कन्हैयालाल की हत्या का आतंकी कन्केशन
X

राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने बुधवार को बताया कि दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हत्या के आरोपी गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी. राजस्थान पुलिस के प्रमुख का कहना है कि कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी गौस मोहम्मद 2014 में कराची गया था. उसने दावत-ए-इस्लामी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था डीजीपी ने कहा कि हम इस घटना (सिर काटने की घटना) को आतंकी कृत्य मान रहे हैं. दावत-ए-इस्लामी का नाम आने के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि मीडिया रिपोर्टों में पाकिस्तान के एक संगठन का नाम आरोपियों से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान ने अपने बयान में उन आरोपों को खारिज कर दिया है.

राजस्थान पुलिस का कहना है कि कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. नुपूर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान का आरोप है और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

नूपुर शर्मा की टिप्पणी के समर्थक की हत्या की देशभर में निंदा

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक की. गहलोत ने कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने मामले में "त्वरित गिरफ्तारी" करने के लिए राजस्थान पुलिस की भी सराहना की. गहलोत ने कहा कि राजस्थान एसओजी और एटीएस जांच में पूरा सहयोग करेंगे, उन्होंने कहा कि पूरा राज्य मृतक के परिवार के साथ खड़ा है.

गहलोत ने कहा, "उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है. अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है. राज्य सरकार द्वारा बिना देरी अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी. हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए."

गहलोत ने कहा है कि इस घटना में मुकदमा यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान एटीएस पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें व उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें.

विपक्षी दल बीजेपी की नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार की उकसाने वाली और तुष्टिकरण की नीतियों के चलते राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को ही एनआईए को पाकिस्तान से आरोपियों संबंधों के बीच मामले की जांच का निर्देश दिया था.

बुधवार को राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम कस्बे में हत्या के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प हो गई. झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल के घायल होने की खबर है.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के देवबंद में जमीयत उलमा-ए-हिंद के दोनों गुटों के अध्यक्षों ने राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. घटना को मानवता के लिए कलंक बताया है. जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने कन्हैयालाल की हत्या को मानवता पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि हत्यारा कोई भी हो, किसी को भी कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मदनी ने कहा जमीयत सभी प्रकार के कट्टरवाद के खिलाफ है.

हत्या के विरोध में बुधवार को कई दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के करीब 70 सदस्यों को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन करने पर हिरासत में ले लिया.

आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को फांसी की दी जानी चाहिए. देश के सभी राजनीतिक दलों ने कन्हैयालाल की हत्या की निंदा की है.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it