फिल्म तेजस के लिये आर्मी ट्रेनिंग ले रही है कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस के लिये आर्मी ट्रेनिंग ले रही है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस के लिये आर्मी ट्रेनिंग ले रही है।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्म के सेट से कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आर्मी ट्रेनिंग लेती नज़र आ रही हैं।
Just to wear the uniform is not enough, it’s important to live through their struggles and hardships to know what it takes to have muscles of iron and nerves of steel #Faujilife #Tejas
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021
Training to be worthy of the uniform. Jai Hind @sarveshmewara1 @RSVPMovies @nonabains pic.twitter.com/fBH6c9b2TU
अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना एक ऊंची सी नेट के ऊपर चढ़ती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उनके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि वह तेजस के लिए आर्मी ट्रेनिंग कर रही हैं। वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘ईर्ष्यालु केकड़े हमेशा हमें नीचे खींचने की कोशिश करेंगे। लेकिन हमें ऊंचा और ऊंचा उठना होगा !


