सीलिंग व ध्वस्तीकरण के लिए याद किया जाएगा कंचन वर्मा का कार्यकाल
जीडीए वीसी कंचन वर्मा शनिवार को लंबी छुट्टियों पर विदेश चली गईं। विदेश में रहकर कंचन वर्मा अपनी पढ़ाई को पूरा करेंगी
गाजियाबाद। जीडीए वीसी कंचन वर्मा शनिवार को लंबी छुट्टियों पर विदेश चली गईं। विदेश में रहकर कंचन वर्मा अपनी पढ़ाई को पूरा करेंगी। विधिवत रूप से कंचन वर्मा जीडीए वीसी की कुर्सी से हट गई हैं। जीडीए वीसी की कुर्सी का चार्ज फिलहाल जीडीए सचिव रविन्द्र गोडबोले को सौंपा गया है।
प्रदेश में सपा सरकार जाने के बाद और भाजपा सरकार आने के कुछ दिनों बाद जनपद गाजियाबाद में जीडीए वीसी के रूप में कंचन वर्मा को तैनाती दी गई थी। कंचन वर्मा को तैनाती मिलने के बाद से ही जनपद गाजियाबाद में सीलिंग के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया था। सीलिंग के साथ साथ अवैध निर्माण के खिलाफ भी जीडीए की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा द्वारा चलाए गए इन दोनों अभियानों की गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली के गलियारों तक में गूंजी और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं सांसद वीके सिंह व जनपद गाजियाबाद के समस्त विधायकों को इस संबंध में बैठक तक करनी पड़ी और बैठक में बकायदा जीडीए वीसी कंचन वर्मा को बुलाया गया। कंचन वर्मा को सीलिंग व ध्वस्तीकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर से दिशा निर्देश दिए गए। दिए गए दिशा निर्देशों के बाद भी जीडीए की कार्रवाई जारी रही।
कार्रवाई जारी रहने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जीडीए वीसी का तत्काल ही तबादला हो जाएगा, लेकिन जीडीए वीसी कंचन वर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ की गुडबुक में रही। पिछले एक माह से रूक-रूक कर खबरें आई कि जीडीए वीसी कंचन वर्मा स्टडी लीव पर चली गई हैं। गाजियाबाद में जीडीए वीसी के रूप में कंचन वर्मा का कार्यकाल सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए जानी जायेगी। उनके इस छोटे से कार्यकाल में जनपद गाजियाबाद में कोई भी विकास कार्य की नींव नहीं डाली गई है।


