नए साल से कानन जू का टिकट होगा महंगा
कानन पेंडारी में नए साल मनाने के बाद टिकट दर में बढ़ोत्तरी की जाएगी

बिलासपुर। कानन पेंडारी में नए साल मनाने के बाद टिकट दर में बढ़ोत्तरी की जाएगी। नई दर का निर्धारण कमेटी द्वारा कुछ ही दिनों में की जाएगी। फिलहाल 20 व 10 रूपए टिकट दर है। वहीं नए साल के आगमन पर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए है।
दुपहिया,चारपहिया वाहनों को रखने के लिये अलग -अलग मार्ग में चार जगहों पर पार्किग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा टिकट के लिये शहर में पहले से ही कई काउंटरों की व्यवस्था की गई है।
इस बार सोमवार को नए वर्ष की शुरूआत हो रही है हालांकि सामान्य दिनों में सोमवार को कानन पेंडारी बंद रहता है, लेकिन प्रबंधन नए साल के चलते 1 जनवरी सोमवार को खुले रखने का फैसला लिया है। गौरतलब हो कि कानन पेंडारी में प्रबंधन के द्वारा इस बार कई व्यवस्थओं को बेहतर करने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
नए वर्ष की शुरूआत में कानन में शहर के आलावा आसपास इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिये आते है,जिसके चलते पैर रखने की जगह तक नहीं बचती। इसके मद्देनजर प्रबंधन ने भीड़ से पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा है। े शहर के पर्यटकों को कानन पेंडारी के काउंटरों पर टिकट के लिए इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि शहर में ही प्रबंधन ने कई स्थानों में टिकट काउंटर खोल दिया है। इससे पर्यटक अपनी टिकट पहले से आरक्षित करा सकते है।
इसके आलावा इस वर्ष पर्यटकों के लिये कुछ नई सुविधा भी कानन में उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सेल्फी लेने के लिये कलात्मक दृश्य बनाए गए है। वहीं पर्यटकों को किसी भी प्रकार कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है।
पुलिस बल,यातायात पुलिस और वन विभाग का पूरा अमला पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात रहेंगा। पर्यटकों के भारी भीड़ होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी होती है। वाहनों की आवाजाही के चलते जाम लग जाता है। इस बार प्रबंधन ने अलग -अलग मार्गो में पार्किंग व्यवस्था रखा है।


