Begin typing your search above and press return to search.
काम्या पंजाबी 'राज महल' में निभाएंगी खलनायक की भूमिका
अभिनेत्री काम्या पंजाबी टेलीविजन शो 'राज महल: डाकिनी का रहस्य' में शामिल हो गई हैं

मुंबई। अभिनेत्री काम्या पंजाबी टेलीविजन शो 'राज महल: डाकिनी का रहस्य' में शामिल हो गई हैं। शो में, वह डाकिनी चंद्रलेखा की बड़ी बहन मंत्रलेखा की भूमिका निभाएंगी।
काम्या ने शो में अपनी एंट्री के बारे में बात करते हुए कहा, दर्शक मुझे शो में मंत्रलेखा का किरदार निभाते हुए देखेंगे, जो चंद्रलेखा की बहन है। मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है जिसके लिए मैंने काफी खास तैयारी की है जिसे देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार की सराहना करेंगे और मुझ पर अपना प्यार बरसाएंगे। शेमारू उमंग की 'राज महल' एक फैंटेसी ड्रामा है और जल्द ही इसकी कहानी में नया मोड़ आने वाला है।
Next Story


