सीएम कमलनाथ का तंज,मोदी जी, आप देश के पीएम ना कि गुजरात के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में बेमौसम बारिश और तूफान से हताहत लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाने के प्रयासों संबंधित ट्वीट किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने मोदी पर निशाना साधा

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में बेमौसम बारिश और तूफान से हताहत लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाने के प्रयासों संबंधित ट्वीट किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में भी इससे लोग प्रभावित हैं और प्रधानमंत्री की संवेदनाएं सिर्फ गुजरात के लोगों तक ही क्योंं सीमित हैं।
मोदी ने आज सुबह अपने ट्वीट में कहा था कि वे गुजरात में बेमौसम बारिश और तूफान में लोगों की जान जाने की खबर से व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की मार से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।
Anguished by the loss of lives due to unseasonal rains and storms in various parts of Gujarat. My thoughts are with the bereaved families.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2019
Authorities are monitoring the situation very closely. All possible assistance is being given to those affected.
इसके कुछ देर बाद कमलनाथ ने अपने ट्वीट में मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है, लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित क्यों हैं।
मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 17, 2019
एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है।लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ?
भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है।
उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है, लेकिन लोग यहाँ भी बसते हैं।
मध्यप्रदेश में बारिशजनित हादसों और बिजली गिरने जैसी घटनाओं के चलते विभिन्न स्थानों पर कम से कम 10 लोगों की मौत की खबरें हैं।


