शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा में पथराव निंदनीय :कमलनाथ
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना को निंदनीय बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना को निंदनीय बताते हुए इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रविवार रात सीधी जिले के चुरहट में चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उनके रथ पर पथराव किया था।
कमलनाथ ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निष्पक्ष जांच हो कर इसके दोषी सामने आना चाहिये और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिये। प्रदेश में इस तरह की हिंसक राजनीति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस तरह की संस्कृति नहीं है और ना ही वे इस तरह की राजनीति के पक्षधर हैं।
कमलनाथ ने कहा कि घटना के संबंध में बग़ैर जांच के कांग्रेस पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। निष्पक्ष जांच में यदि इस तरह की घटना सामने आती है व कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता की इस घटना में संलिप्तता सामने आती है तो पार्टी उस पर कार्यवाही करेगी, लेकिन बग़ैर प्रमाण के सिर्फ़ राजनीति कारणों से कांग्रेस का नाम लेना उचित नहीं है।
जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामलेे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।


