भोपाल में मंगलवार को कमलनाथ-सिंधिया करेंगे बैलगाड़ी की सवारी
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को राजधानी में प्रदर्शन करेगी

भोपाल। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को राजधानी में प्रदर्शन करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया बैलगाड़ी पर सवार होकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करेंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, सांसद कांतिलाल भूरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी इस प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि बैलगाड़ी यात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए गए करों को कम करने और इसे जीएसटी के दायरे में लाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र केंद्र सरकार को भेजने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


