भारतीय मूल की कमला हैरिस बनी उप राष्ट्रपति,तमिलनाडु में उत्सव का माहौल
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहे. जहाँ जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन गई

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प रहे. जहाँ जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी वहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन गई हैं।पहली बार अमेरिका को एक महिला उप राष्ट्रपति मिली हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं कमला हैरिस, कैसा रहा अब तक का उनका सफ़र.कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकाई पिता की बेटी हैं. कमला अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं. हैरिस का जन्म 1964 में ऑकलैंड में एक भारतीय मां, श्यामला गोपालन हैरिस और जमैकाई पिता, डोनाल्ड हैरिस के घर हुआ. उनके पिता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकनॉमिक्स के प्रोफेसर थे और मां स्तन कैंसर वैज्ञानिक रही हैं. कमला हैरिस की मां ने अपने पति से तलाक हो जाने के बाद अकेले ही कमला को पाला. वो भारतीय विरासत के साथ पली बढ़ीं और अपनी मां के साथ भारत आती रहीं.अपने मां पिता की तरह हैरिस भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. कमला 1998 में, ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुईं. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हासिल की और फिर सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस ज्वाइन कर लिया, जहां उन्हें करियर क्रिमिनल यूनिट की इंचार्ज बनाया गया.हैरिस का अमेरिका की उप राष्ट्रपति बनने तक का सफर बेहद दिलचस्प रहा. उन्हें सबसे पहले 2003 में सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना गया था. इसके बाद वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनीं. हैरिस ने साल 2017 में कैलिफोर्निया से संयुक्त राज्य सीनेटर के रूप में शपथ ली थीं. वो ऐसा करने वाली दूसरी अश्वेत महिला थीं. उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, इंटेलिजेंस पर सेलेक्ट कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी और बजट कमेटी में भी काम किया. अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के काबिज होने पर तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में स्थित तुलासेंतिरापुरम गांव और पेंगानाडु गांव में उत्सव का माहौल है। दरअसल, हैरिस के नाना पी.वी. गोपालन पूर्व राजनयिक तथा तुलासेंतिरापुरम गांव के निवासी थे। उनकी नानी राजम नजदीक के पेंगानाडु गांव से हैं।अब कमला हैरिस के भारतीय होने का कितना फायदा भारत को मिलता है ये देखने वाली बात होगी।


