मध्यप्रदेश में सियासी घटनाक्रमों के बीच कमलनाथ का ट्वीट
मध्यप्रदेश में पिछले पांच छह दिनों से चल रहे राजकीय घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता 'अग्निपथ' की पंक्तियों का स्मरण करते हुए ट्वीट किया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले पांच छह दिनों से चल रहे राजकीय घटनाक्रमों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज प्रसिद्ध कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता 'अग्निपथ' की पंक्तियों का स्मरण करते हुए ट्वीट किया है।
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है -
' वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।'
वृक्ष हों भले खड़े,
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 7, 2020
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
1/3
कमलनाथ ने ट्वीट में इसके आगे पीछे और कुछ नहीं लिखा है। माना जा रहा है कि इस कविता के जरिए श्री कमलनाथ राज्य की मौजूदा चुनौतियों और उनसे पार पाने के लिए अपने अथक प्रयास (अग्निपथ) जारी रखने की दृढ़ता प्रदर्शित कर रहे हैं।


